अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 (नोड़ल अधिकारी जनपद चन्दौली) द्वारा जनपद में भ्रमण/निरीक्षण के पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में नौगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैम्प, थाना नौगढ़, चौकी चन्द्रप्रभा, थाना चकिया व थाना बबुरी का किया गया निरीक्षण,दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश|
———————-
शनिवार 25 जुलाई को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्री असीम अरूण द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमंत कुटियाल सहित अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में नौगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैम्प का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण से वार्ता कर जानकारी प्राप्त करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिये गये तत्पश्चात क्रमशः थाना नौगढ़, चौकी चन्द्रप्रभा, थाना चकिया व थाना बबुरी का निरीक्षण किया गया।अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थानों के कार्यालयों के अभिलेख, सीसीटीएनएस, कोविड़ हेल्थ डेस्क, बैरक, भोजनालय एवं थाना परिसर के साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त समस्त प्रभारी निरीक्षकगण/चौकी प्रभारी को अभिलेखों को पूर्ण करने व सुव्यवस्थित रखने सहित थाना परिसर को स्वच्छ रखने, फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं/शिकायतों को पर अविलम्ब आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें एवं प्रतिदिन अपनें-अपनें थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराने, विनियामली के अन्तर्गत वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, लोगों को लगातार जागरूक करते रहनें तथा उक्त के सम्बन्ध में जारी निर्देशों/नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने आदि से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि कंटेन्मेंट जोन/हाॅटस्पाॅट एरिया में ड्यूटीरत सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी को पूर्णनिष्ठा से निर्वहन करें। थाना बबुरी का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्दौली श्री नवनीत सिंह चहल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।