चंदौली। जिले में प्रवासियों के बाद स्थानीय लोगों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दो दिनों में मिले 31 संक्रमितों में 15 जिले के रहवासी हैं।
जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। इसमें 89 एक्टिव केस हैं जबकि 63 लोगों ने संक्रमण को मात दी है तथा अस्पताल से घर लौट चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
वहीं बीएचयू के लैब से रविवार की देर रात कुल 189 की रिपोर्ट आई। इसमें 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें आठ स्थानीय निवासी हैं। जबकि आठ महाराष्ट्र, एक दिल्ली, एक नोएडा, एक गुजरात से आए हुए थे। वहीं सोमवार को आई रिपोर्ट में पांच महाराष्ट्र, दिल्ली, आन्ध्रा प्रदेश, हरियाणा से आए हुए हैं जबकि सात स्थानीय है।संक्रमितों में बरहनी का दो, चहनियां का एक, धानापुर का एक, चकिया के पांच, सदर के सात, सकलडीहा के तीन और पांच शहाबगंज व नियामताबाद ब्लाक के एक ही परिवार के सात लोग हैं।सभी को जिला प्रशासन की ओर से तलाश कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।