ग़ाज़ीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट ।
ग़ाज़ीपुर/नंदगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को ग्राम सभा चिलार में सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई 19 वर्षीय माखन बिंद की मौत से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है । एक तरफ जहाँ मृतक का पिता मोती बिंद गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ जहर की सुई देकर मारने का नामजद तहरीर थाने में दिया है तो वहीं दूसरी ओर ग्रमीणों में ये भी चर्चा है कि प्रेम में असफल होने पर माखन बिंद ने स्वयं जहर खाकर अपनी जान दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इनका प्रेम प्रसंग लम्बे समय से चल रहा था।जिसको लेकर लड़की के घर वाले लड़की को मारे पीटे भी थे लेकिन दोनों को अलग करने में असफल रहे। बुधवार की सुबह जब पंचायत में लड़के पर अलग रहने का दबाव बनाया गया तो वह सहन नही कर पाया और अपनी इहलीला समाप्त कर ली। माखन की मौत से आहत परिजनों ने लडकी के घर पर चढ़कर तमंचा लहराते हुए धमकी दी और लड़की को खींचकर अपने घर लाये और कहे माखन मर गया तो तुम क्यों जी रही हो। लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया। लड़की के घर वाले डर से घर छोड़कर भाग गए है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मृतक के पिता मोती बिन्द ने पांच लोगों राकेश, गुलाब, रमेश, सुरेश, और अनिल के खिलाफ तहरीर दी है जबकि लड़की के पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है इसलिये मौत किस परिस्थिति में हुई है अभी स्पस्ट कहना सम्भव नहीं है।