मुहम्मदाबाद।नगर के बिभिन्न मुहल्लो मे पिछले चार दिनो मे दस कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस ने हाटस्पाट क्षेत्र मे दुकानो को बन्द कराया।
नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के बिभिन्न मुहल्लो मे पिछले दिनो दस पाजेटिव मरीज मिलने के बाद लोगो मे दहशत छा गई है। कोरोना पाजेटिव मरीज के क्षेत्रो मे शाहनिन्दा से लेकर तहसील तक एवं बस स्टैंड के पास की दुकानो को बन्द कराया और लोगो को मुहल्ले मे घुमने के बजाय घरो मे रहने की हिदायत दिया। इसके नवापूरा मोड़ से युसुफपुर रेलवे स्टेशन तक तथा जमालपुर, मंगलबाजार व कोटिया मे दुकाने बन्द चल रही है । भट्ठी मुहल्ला और जफरपुरा मे कोरोना पाजेटिव मरीजो के मिलने के बाद सरकार की गाइड लाइन के अनुसार घोषित हाटस्पाट क्षेत्र मे रजिस्ट्री आफिस,दीवानी न्यायालय, खण्ड बिकास कार्यालय, डाकघर,जीवनबीमा कार्यालय, भारतीय स्टेट बैक की मुख्य शाखा, एलडीबी ,बाटमाप कार्यालय आ रहे है।पुलिस ने सभी कार्यालयध्यक्षो से कार्यालय बन्द करने का अनुरोध किया है देखना है कल से कौन कौन से कार्यालय बन्द होते है। हाटस्पाट क्षेत्र मे सरकारी कार्यालयो.के खुलने और दुकानो को बन्द करा देने से दुकानदारों मे आक्रोश ब्याप्त है दुकानदारों ने प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए हाटस्पाट क्षेत्र को या तो सबके लिए खोलने या पूर्णरूप से बन्द करने की मांग की है ।
मुहम्दाबाद से सैय्यद अच्छन की रिपोर्ट |