Report by Nasim Ahmad
दिलदारनगर।दिलदारनगर तारीघाट ब्रांच लाइन में आगामी माह में होने वाले सीआरएस के संभावित निरीक्षण को देखते हुए।दानापुर के मंडल के तृतीय अभियन्ता अमित गुप्ता एवं टीआरडी बिधुत विभाग के मुख्य अभियन्ताराम आशीष यादव द्वारा शनिवार की देर शाम टावर बैगन से स्थानीय स्टेशन से ताड़ीघाट तक संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया। अधिकारियो ने बताया कि इस ट्रेक पर रेल पटरी के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया गया है।जिसका रिपोर्ट रेल के उच्चाधिकारियो के पास भेजा जायेगा।इसके बाद सीएस के निरीक्षण की तिथि तय होगी।सबकुछ ठीक रहा तो दिलदारनगर तारीघाट ब्रांच लाइन में सीआरएस में निरीक्षण के बाद जल्द ही इलेक्ट्रीक इंजन से यात्री गाडिय़ों दौड़ेगी। मालूम हो कि 19 किमी के इस ट्रेक पर 18 करोड़ में 6 करोड़ की लागत से रेलवे ने इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है और शेष 12 करोड़ में रेल पटरी तथा अन्य मॉडलिंग का कार्य अंतिम चरण में है जो जल्द काम पूरा होगा।सीआरएस से हरी झंडी मिलने पर इस ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन से गाडिय़ा चलना शुरु होगी।इस मौके पर बक्सर के सहायक अभियन्ता हंसराजमीना, रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद ,स्टेशन अधिक्षक नफीस अहमद खान, कर्यनिरीक्षक कृष्ण मुरारी तिवारी ,आशीष ज्योति मौजूद रहे।