देवरिया। खबर उत्तर प्रदेश जनपद देवरिया अंतर्गत सलेमपुर में बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में रामचरितमानस पाठ का आयोजन के बाद सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया था इसके अंतर्गत
समिति के मंत्री विद्यासागर बबरनवाल एवम पदाधिकरियो द्वारा गणमान्य अतिथियों का सम्मान शाल ओढ़ाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिबरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समाज की महिलाओं ने अहिबरन वंदना गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सलेमपुर ओमप्रकाश बरनवाल ने कहा कि व्यक्ति से परिवार बनता है ,परिवार से समाज और समाज के विकास से ही राष्ट विकसित होता है।उन्होंने कहा कि समाज के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए,जिससे कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके और समाज का विकास हो।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अरुण बरनवाल ने महाराजा अहिबरन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब बरनवाल समाज सामाजिक क्षेत्रो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।
डॉ विनय कुमार बरनवाल ने कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए और इस वायरस की संरचना पर अपनी बात रखी।
उक्त कार्यक्रम को रबिंद्र किशोर कौशल, जवाहर लाल बरनवाल, जयप्रकाश बरनवाल,अनिल बरनवाल,सुधीर बरनवाल,सतीश बरनवाल,श्यामदास बरनवाल,दिनेश बरनवाल,प्रमोद बरनवाल आदि ने भी को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलामंत्री भाजपा अभिषेक जायसवाल,अजय दुबे वत्स,पुनीत यादव,मोहन बरनवाल,आलोक बरनवाल, संजय बरनवाल,मनोज यादव ,धीरज मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
देवरिया से चंद्रेश पांडेय ब्यूरो रिपोर्ट