बबुरी से अजित जयसवाल की रिपोर्ट ।
बबुरी चंदौली -बबुरी थाना क्षेत्र के डवरी कला गांव में भारतीय किसान यूनियन भुल्लन गुट का धरना आयोजित किया गया।
भारतीय किसान यूनियन तहसील चकिया द्वारा बार-बार जिला अधिकारी, उर्जा जिला अधिकारी चकिया ,तहसील दार चकिया ,क्षेत्राधिकारी चकिया, अधिशासी सहायक अवर अभियंता ,से भी बार-बार सिंचाई के लिए पत्र के माध्यम से आवत रूबरू मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है ,फिर भी प्रशासन सिंचाई विभाग मुख दर्शक बना हुआ है ।और किसान मजबूर की करतब विभूत तत्पश्चात रखकर सरकार प्रशासन सिंचाई विभाग को कोस रहा है ,और अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है ,आज किसान अपने खेतों की जुताई धान की रोपाई में मसगुल रहता है, मगर पानी ना मिलने की वजह से अपने भाग्य को कोस रहा है, और संघर्षों के माध्यम से अपनी बात कहने को उयत है, निम्न मांगों को रख रहा है, और उससे निराकरर के लिए तहसील प्रशासन से गुहार लगा रहा है।
1- मुख्यालय सिंचाई विभाग चकिया में सहायक अभियंता अवर अभियंता अपना निवास रहन-सहन बना ले ताकि किसान अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें ।
2- लतीफसाह बियर से निकलने वाली लेयर कर्मनाशा से संबंधित धनाअवल ,,राजवाड़ा ,गौरी माइनर, बड़गांव, सित्तौरिया माइनर ,डुटी सूहि माइनर, की साफ सफाई कराकर पानी पहुंचाने का कार्य हो ताकि धान की रोपाई हो सके।
3- माइनरो पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए ,और अतिक्रमणकारियों के ऊपर मुकदमा हो।
4- गौरी सावर पर नरसफा से अतिक्रमण हटाया जाए और साफ-सफाई कराया जाए।
5- माईनरों में झाल, चरनी रेगुलेटर, ठीक कराया जाए।