मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मियाँ की रिपोर्ट ।
मुहम्मदाबाद केंद्र व राज्य सरकार की नाकाम नीतियों के कारण पेट्रोल और डीजल कीमतों के विरोध में बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनंद राय संाकृत के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा इस दौरान कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य आनंद राय संाकृत ने कहा कि देश में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जबकि कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं अब किसानों को धान की रोपाई करनी है ऐसे में डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों पर बड़ी चोट की गई है। कांग्रेस ने प्रदर्शन करके जनता को बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है जिसके अनुसार देश भर में बहुत कम दाम पर डीजल मिल सकता है इस करोना कॉल में जब आर्थिक संकट ने आम आदमी की आमदनी घटाकर कमर तोड दी है हालात यह है कि मोदी सरकार रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है जिसके कारण हम लोग परेशान हैं और इस करोना कि मार के साथ-साथ डीजल की मार से जीना मुश्किल हो गया है । इस मौके पर गिरिजा दत्त दुबे, अनुज कुमार राय, जहांगीर खान, असलम खान, कुलसुम बेगम, हबीब अहमद, सतनारायण, ओमप्रकाश सिंह, जलालुद्दीन शाह, शकुरूल्ला वारसी, अजय कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।