गाजीपुर से सैय्यद अच्छन की रिपोर्ट
मुहम्मदाबाद। स्थानीय बिकास खण्ड के प्रांगण मे मंगलवार को आयोजित समारोह मे खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने नौ दिब्यांगों को उपकरण प्रदान किया।
समारोह मे खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सात दिब्यागो को ट्राई साइकिल व बैशाखी एवं एक दिब्याग को छड़ी व एक को बैशाखी प्रदान करने के बाद कहा कि दिब्याग को समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए उन्हें उपकरण प्रदान कर स्वालंबी एवं स्वाश्रयी बनाने का प्रयास होना चाहिए ताकी वे अपने को समाज मे स्थापित कर सके।इस.अवस पर एडीओ आईएसबी शैलेन्द्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण अजय सिह,विनय कुमार राय,ग्राम प्रधान कृपाशंकर राय,प्रेम सिंह, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।