चन्दौली /चहनिया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की माँ फूला देवी की आकस्मिक मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार बलुआ स्थित गंगा किनारे घाट पर हुआ । मुखाग्नि उनके बेटे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिया ।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की माँ फूला देवी का शुक्रवार को निधन हो गया । वे लखनऊ में थी । रात्रि में ही उनका शव सकलडीहा स्थित आवास पर लाया गया । शनिवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर हुआ । मुखाग्नि उनके पुत्र कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिया । घाट पर वीवीआइपी ,मंत्री ,बिधायक व गणमान्य लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी । आलम यह था कि घाट पर खड़े होने की जगह नही थी ।
अंतिम संस्कार के दौरान मंत्री दया शंकर दयालु,लक्ष्मण आचार्य,बिधायक सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,सूर्यमुनि तिवारी,अरबिंद पांडेय,दीपक जायसवाल सहित कई दिग्गज मौजूद थे ।