गाजीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट |
गाजीपुर/दुल्लहपुर। चोरी की बाइक समेत स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को धर दबोचा पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की औलाद स्वीकार किया जो ट्रक के नंबर से चलाई जा रही थी थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सोमवार की शाम गाजीपुर मऊ सीमा पर स्थित हरदासपुर खुर्द गांव के पास चेकिंग चल रही थी दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर चिरैयाकोट के तरफ से आ रहे थे पुलिस ने रोककर कागजात चेक किया तो बाइक पर अंकित नंबर और चेसिस नंबर में अंतर मिला जो ट्रक का नंबर लेकर चलाई जा रही थी कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने बाइक चोरी की बताया जो बनारस के सारनाथ निवासी किसी आलोक सिंह जो थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर एक शादी समारोह में आए हुए थे उनकी चोरी बाइक हो गई थी पकड़े गए लोगों में स्थानीय थाना क्षेत्र के खुदा बख्श पुर निवासी पिंटू राजभर दूसरा इसी थाने के मानवता गांव निवासी बेचन राजभर थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के अंतर्गत मंगलवार को जेल भेज दिया