दिलदारनगर। स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने के आरोप में 17 लोगो से 2700 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।इसके अलावा 18वाहनों का चालान किया गया।लाक डाउन होने से पुलिस के सख्ती के कारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में असर देखने कों मिल रहा हैं। सख्ती के बाद बेवजह सड़कों पर घुमने फिरने वालों कि पुलिस खबर लें रही हैं।इस थाना के निरीक्षक प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने नगर सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न गाँवों में चक्रमण कर लाकड़ाउन में बिना किसी काम के सड़कों पर घुमने वालों को कड़ी हिदायत दिया|