तालीमी बेदारी की एक ज़ूम मीटिंग आज रविवार 9 अगस्त को 11 से 12 बजे तक आहूत की गई । मीटिंग में सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए लखनऊ में डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम स्टडी सेन्टर के खोलने पर चर्चा हुई।
डॉ. वसीम अख़्तर तालीमी बेदारी संस्था के अध्यक्ष ने ज़ूम ऐप के माध्यम से संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टडी सेंटर के जल्द खोले जाने के लिए चर्चा की गई |
जिसमे अध्यक्ष ने बताया की आईएस परीक्षा की निशुल्क कम्पटीशन की तैयारी भी कराई जाएगी | मीटिंग के दौरान मौजूद तालीमी बेदारी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता नौशाद सिद्दीक़ी ने कहा की 15 अक्टूबर को देश पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जयंती हैं उसी दिन इस काम की शुरुवात की जाये | जिसका प्रदेश अध्यक्ष सगीर खाकसार ने पुरजोर समर्थन किया |इस दौरान सैयद रिजवान अली, डॉ. खुर्शीद अहमद, शमीम अख़्तर अंसारी, अख़्तर हुसैन, सलीम खां, जावेद मलिक, डॉ. आरिज़ क़ादरी, नौशाद सिद्दीकी, हेशामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अनस, डॉ. आमिना यासमीन, मोहम्मद फैसल, इकरार खां, आकिब जावेद, मोहम्मद नाजिम खां, नासिर खां, सलीम खान,निहाल अहमद ने भी अपनी राय रखी |मीटिंग के दौरान मौजूद सभी लोगो ने अपने नेक मश्वरा साझा किया और सेन्टर के फाउन्डेशन के काम को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही। गौरतलब है कि तालीमी बेदारी पिछले चार – पांच बरसों से तालीम के क्षेत्र में लोगों को जागरूक बनाने की मुहिम चला रही है। 2015 में लखनऊ में आयोजित एक बैठक से शुरू होने वाली तालीमी बेदारी मुहिम ने एक तंजीम के तौर पर बहुत कम वक़्त में मुल्क के अलग – अलग सूबों में अपनी ख़ास पहचान कायम की है।और इस संस्था से देश प्रदेश के भी काफी लोग तेजी से जुड़ रहे हैं |