मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मियाँ की रिपोर्ट ।
मुहम्मदाबाद।भांवरकोल बिकास खण्ड के शेरपुर खुर्द गांव के संन्तोष राय की पुत्री दिब्या राय ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जीआईसी में संस्कृत प़वक्ता पद का बुधवार को घोषित परिणाम के बाद चयनित होकर गांव का मान बढ़ाया है।बचपन से ही कुशाग्र दिब्या की प्राथमिक एवं इन्टर तक की शिक्षा दिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय एवं शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर मे हुई और उसने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया।बाद में उच्च शिक्षा बीएचयू से परास्नातक के बाद पुनः जीआरएफ पाने के बाद बर्ष2016 में पीएचडी हासिल किया ।दिब्या राय की सफलता. पर पूरे गांव मे प्रसन्नता ब्याप्त है।