गाजीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट |
गाजीपुर | जखनिया ब्लॉक के कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत शाहपुर सोमर राय ग्राम सभा के कुदनीपुर गांव के मुसहर बस्ती में रास्ते के विवाद को लेकर आज दोपहर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए
मुसहर बस्ती में शुक्रवार की दोपहर मैं गांव के कुछ लोग खड़ंजा को उखाड़ कर खड़ंजा पर टीन शेड रखकर रास्ते को बंद कर कब्जा कर लिया जिस पर गांव के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी और शाम को पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर कोई कार्य नहीं करने के लिए क कराई लेकिन रात में लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया आज सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र मौर्या कुछ लोगों के साथ जाकर अवैध कब्जे को हटाने के लिए बात चित शुरू किए लेकिन इसी बीच दोनों तरफ से लाठी डंडे एवं पत्थर से मारपीट होने लगी जिसमें दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हुए सूचना मिलते ही थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र मौके पर पहुंचे कर घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मंगा कर गांव में विवाद को शांत कराया प्रधान प्रतिनिधि का कहना था कि यह खड़ंजा करीब 30 साल पुराना है जो कि आबादी में बना हुआ है लेकिन वही कब्जा के लोगों का कहना था कि यह उनकी जमीन है घायल होने वालों में बेचन बनवासी रज मतिया अजय सुनील नीरज कर्ण दुर्गा एवं दूसरे पक्ष से गोपाल मौर्या को गंभीर चोटें आई हैं मौके पर अब तक पुलिस बल तैनात है दोनों पक्ष के लोग थाने पर बुलाया गया है