चन्दौली/बबुरी । विद्युत उपकेंद्र बबुरी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगभग 80 गांव बीते 30 घंटों से उमस भरी गर्मी और अंधेरे में रहने के लिए विवश है । जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । लोगों ने विभाग से तत्काल फाल्ट दूर कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नकटी गांव के सिवान में लगा तैतीस वोल्ट का पोल पिछले कई वर्ष से लटका हुआ है । हल्की फुल्की मरम्मत कराकर कर्मचारी उसी पोल पर वर्षों से आपूर्ति कर रहे हैं । गुरुवार को दिन भर उप केंद्र के कर्मचारी फाल्ट बनाने के लिए जाने से हीला हवाली करते रहे । शाम को जब वे वहां पहुंचे तो पुल और तार को काफी नीचे तक लटका देख अगले दिन मरम्मत कराने की बात कहकर लौट गए । शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद पहुंचे कर्मचारियों के पोल के पास पहुचते ही बरसात होने लगी । जिस पर कई घंटो के लिए मरम्मत का काम बंद हो गया ।
बिजली के अभाव में गर्मी और पेयजल की दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने कहा कि अगर उप केंद्र के कर्मचारी समय से मरम्मत कार्य शुरू कर दिए होते तो दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति हो सकती थी । उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल फाल्ट की मरम्मत कराकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराई जाए । इस संबंध में विद्युत विभाग के एक्सईएन से संपर्क किए जाने पर उनका फोन नहीं उठा ।