पूर्व केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल कोविड 19 आइसुलेशन वार्ड का किया निरिक्षण |
मिर्ज़ापुर गुरूवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल व छानबे से विधायक राहुल प्रकाश संग सेम्फोर्ड स्कूल बसही पहुंच वहा बने कोरोना कोविड 19 के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण |और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपो तिवारी से ली जानकारी | और उसके बाद वहां तैनात डॉक्टरों व नर्सो से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया |और किसी भी मरीज को कोई दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए भी वहां मौजूद चिकत्सको को निर्देशित किया |