दिलदारनगर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव में शनिवार की रात फल व्यवसायी सलीम कुरैशी को पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट कर सलीम का हाथ व पैर तोड़ने व 20 हजार नकदी रुपया लेने का आरोप लगया गया है।घायल सलीम (55) को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
पत्नी सवारी का आरोप है कि रात करीब दो बजे पुलिस टीम उनके घर पहुंची। बाहर से आवाज देकर दरवाजा खोलवाई। उसके बाद सलीम को घसीटते हुए बाहर ले जाने लगी। जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार किए और पति सलीम को घसीट कर घर के बाहर गली में ले जाकर लाठी से पीटने से दाएं पैर के घुटने की हड्डी टूट कर बाहर निकल गयी और हाथ का कुल्लाह टूट गया। बर्बर पिटाई से सलीम बेहोश हो गए। फिर जेब में फल खरीदने के लिए रखी 20 हजार नकदी निकाल लिए। उसके बाद सलीम को उसी दशा में छोड़ सभी पुलिस कर्मी चले गए।इस बारे में क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि सलीम कुरैशी के घर पुलिस टीम गोवंश काटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश में सलीम के दाएं पैर की घुटने की हड्डी टूट गयी।वैसे इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से हो जायेगी।20 हजार नकद लूटने का आरोप सरासर गलत है।मामले की जांच की जा रही है।
डॉ ओमप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया की
दिलदारनगर गांव में घटित घटना की जांच क्षेत्राधिकारी जमानियां को सौंपी गई है।जांच उपरांत ही कुछ सच्चाई सामने आएगा।