मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मिया की रिपोर्ट |
मोहम्मदाबाद/गाज़ीपुर। मीरजापुर नगर के विशालपुरी कालोनी रमईपट्टी निवासी सौरभ पांडेय IAS में चयनित हुए है । अपनी मेहनत से उन्होंने 66 वां रैंक पर स्थान बनाया हैं । उनके चयन पर परिवार में खुशियों की लहर हैं । परिवार में लोगों ने अपने लाल को तिलक कर माला पहना कर मुंह मीठा कराया । मूलरूप से गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लाक के कनुवान गांव के लाल सौरभ पांडेय ने इस परीक्षा में 66 वीं रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। कनुवान में सौरभ के बड़े बाबा महंत पांडेय का परिवार रहता है। चाचा प्रभाकर पांडेय कनाडा में रहते हैं। सौरभ की सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। सौरभ के पिता भारतीय जीवन बीमा निगम की रावर्ट्सगंज शाखा सोनभद्र में मैनेजर के पद पर कार्यरत है । सौरभ ने इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए बड़ों का आशीर्वाद और निरन्तर अभ्यास को आवश्यक बताया । कहा कि अखबार को निरन्तर प ढ़ने और सामयिक मुद्दों पर रुचि रखने से सफलता के नजदीक पहुंचा जा सकता है । रिज़ल्ट तो अपने हाथ में नहीं होता पर मेहनत से किया गया कार्य अवश्य सफल होता है ।