दिलदारनगर से नसीम अहमद की रिपोर्ट ।
दिलदारनगर।दरौली स्टेशन के एलसी गेट नं 88/सी पर ड्यूटी पर तैनात 38 वर्षीय गेटमैन राकेश कुमार पांडये पुत्र,स्वर्गीय विजय शंकर पांडये निवासी, बिहिया बिहार का रहने वाले की बीती रात में रेल का फाटक बंद करके केबिन के अंदर शो गया। बुधवार की सुबह रेल फाटक नही खुलने पर ग्रामीणों के दरौली के स्टेशन अधिक्षक वीरेंदर कुमार को सूचित किया।इसमे बाद स्टेशन अधीक्षक आरपीएफ को साथ लेकर बन्द केबिन को खोलकर अंदर प्रवेश किया गया तो टेबुल के नीचे मृत पाया गया।इसके बाद दानापुर रेल कंट्रोल को भी सूचित किया गया। स्टेशन कि सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार एवम जीआरपी प्रभारी बी के मिश्र मौके पर पहुँच कर कर्मचारियों के पूछ ताछ कर जानकारी प्राप्त किया।इस पर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सही स्थित की जानकारी मिलेगी।मालूम हो कि पिता के मरने के पश्चात ही मृतक गेट मैन की सर्विस 2011 मिली थी। जो दरौली में अपने ससुराल में रहकर ही ड्यूटी करता था। इसके बाद यातायात निरीक्षक संजय कुमार जा कर स्थित की जायजा लिये और जानकारी दानापुर कंट्रोल को दिया।जीआरपी चौकी पर पहुँची मृतिका की पत्नी रूमा पांडये का रो रो कर बुरा हाल था।मृतक ही परिवार के लिए जीवकोपार्जन का एक मात्र सहारा था। उनके पीछे दो लड़की है जिसमे शाम्भवी पांड्यर 5 वर्ष व दूसरी अध्याय पांडये 4 वर्ष है।