गाजीपुर गहमर थाने के गोड़सरा गांव में बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर चालक भोजपुरी गाना बजा रहा था। तभी दलित बस्ती निवासी सुरेश राम विरोध करते हुए चालक को गाना बजाने से मना किया। इस पर चालक ने ट्रैक्टर मालिक को फोन कर मौके पर बुलाया |इसके बाद हो-हल्ला के बीच दोनों पक्षों से लाठी-डंडे के साथ ही ईंट-पत्थर चलने लगा। करीब पौने एक घंटे तक दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चला। दलित बस्ती के लोगों को एकजुट होते देख दूसरे समुदाय के लोग फरार हो गए। मारपीट में दलित बस्ती के 18 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के साथ एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, संग भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया। और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तीन को जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया ।शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में छह बटालियन पीएसी के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तीन नामजद और कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।
ग़ाज़ीपुर से अफ़सार की रिपोर्ट ।