Report by Ajit jayswaal
चन्दौली बबुरी । स्थानीय थाना क्षेत्र के बडऊर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वही दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । आनन-फानन में आसपास के लोगों ने सरकारी एंबुलेंस से दोनों को जिला चिकित्सालय चन्दौली के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बडऊर गांव निवासी छांगुर बियार पुत्र नारायण 35 वर्ष तथा मुंशी बियार पुत्र पुनवासी 45 वर्ष संतराम सिंह के खेत में धान का बिया उखाड़ने गए थे । तभी तेज चमक गरज के साथ बरसात होने लगी । एकाएक बिजली गिरी और दोनों व्यक्ति बिजली की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गये । आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 नंबर पर फोन कर दी । जिस पर पहुंची एंबुलेंस दोनों को जिला चिकित्सालय चन्दौली ले आई , जहां चिकित्सकों ने छांगुर को मृत घोषित कर दिया तथा मुंशी का इलाज चल रहा है । वहि मृत्र की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।