Report by Nasim khan
दुल्लहपुर(गाजीपुर)स्थानीय थाना के सिखड़ी बाजार में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को निशाना बनाकर उसमें से 35 हजार रुपये के सामान चोरी कर लिया । दूसरे दिन दुकान खुलने पर पिड़ित दुकानदार के होश उड़ गये। जानकारी के अनुसार रामप्रसाद यादव निवासी खालिसपुर की सिखड़ी बाजार में किराना की दुकान है ।जो बीस दिन पहले ही खुली थी । पिड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये। रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के उपर रखा सीमेंट का चादर तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर दुकान से तेल ,साबुन, चीनी ,दाल की बोरियां ,मेवा व अन्य मंहगे सामानों को लेकर चलते बने। पिड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थाने पर दिया।एस ओ जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि एस आई को मौके पर भेजा गया है। बताते चले कि दो माह पूर्व भी सिखड़ी बाजार में राजेश गुप्ता के मकान से चोरों ने आभूषण सहित तीन लाख की चोरी की थी ।जिसका पता अब तक पुलिस लगाने में विफल है । इसके आलावा दो माह के भीतर ही थाने से सौ मीटर दूर बड़ागांव मोड़ के पास से रामअवध कुशवाहा व कोठियां गांव के दिनेश राम के घर से एक लाख के आभूषण व नगदी सहित का माल चोरों ने उड़ा दिया था । जिसका पता अब तक नहीं चल पाया है। इसके आलावा सोनबरसा गांव से चार किसानों का मोटर पंप भी चोरी हुआ लेकिन अब तक कोई चोर पकड़ा नहीं गया।