ग़ाज़ीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट ।
जमानियां। पूर्व मध्य रेलवे के जमानिया स्टेशन के किमी 11/06-8 पास डाउन लाइन में ताजपुर गांव निवासी दीनानाथ 35 वर्ष कि दादर गोहाटी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। स्टेशन की सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को रेलवे पटरी से हटा कर चौकी लाया गया। जिसके बाद पुलिस शिनाख्त में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुर मांझा गांव निवासी दीनानाथ यादव सुबह करीब 10 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास दादर गोहाटी डाउन कि चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव एवं भाई अरविन्द यादव ने शव का शिनाख्त किया। उसके बाद जीआरपी ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुन कर घर में कोहराम मच गया और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल रहा। मृतक 6 भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। चौकी प्रभारी दिलदारनगर विष्णुकान्त मिश्रा ने बताया कि शव कि शिनाख्त जिला पंचायत सदस्य एवं मृतक के छोटे भाई ने की। जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।