देवरिया से चंद्रेश पान्डेय की रिपोर्ट।
देवरिया।खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से है जहा तय समय के भीतर पैचिंग कार्य में हुई धांधली पर रिपोर्ट दें जेई- विकास मणि
आज ‘बिस्मिल’ संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष विकास मणि ने समिति के संस्थापक सदस्य जयप्रकाश पांडे( मुन्ना पांडे) के साथ नगर पालिका परिषद देवरिया के अधिशासी अधिकारी से मिलकर नगर की प्रमुख सड़क शहीद हरे कृष्ण मणि द्वार से मैना दाई पुलिया की बदहाली की कहानी बयां की | जिसे नौकरशाही और जनप्रतिनिधि जनता के धन को लूटने का माध्यम समझ रहे हैं |
ज्ञात हो कि विकास मणि ने अधिशासी अधिकारी को दिए अपने आवेदन में कहां है कि शहीद हरे कृष्ण मणि गेट से मैना दाई पुलिया, चौरसिया पान भंडार होते हुए कुशवाहा आटा चक्की के आगे तक सड़क, नाली, नाला पुलिया निर्माण जनहित में अति आवश्यक है ऐसी आख्या रिपोर्ट अवर अभियंता अक्टूबर 2019 में मेरी शिकायत के बाद लगा कर डीपीआर बना शासन को भेज चुके है | परंतु अभी तक निर्माण नहीं हो पाया अलबत्ता मणि के आरोपों के अनुसार विभाग ने बंदरबांट के इरादे से इस सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के बावजूद वहां पैचिंग निर्माण कार्य कराया और लागत 10 लाख रुपए आई 2 महीने में सड़क टूटनी शुरू हुई और 6 महीने में पहले से भी बुरी दशा में सड़क है |
जिसकी लगातार शिकायत 2 महीने से अवर अभियंता से की जा रही परंतु वो स्थलीय निरीक्षण कर आख्या रिपोर्ट नहीं दे रहे है |
उन्होंने अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि तय समय के अंदर पैचिंग मरम्मत धाँधली में अवर अभियंता से आख्या रिपोर्ट मांगी जाए और मुख्य मार्ग के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर कर जनहित में तत्काल प्रभाव से सड़क, नाली, नाला, पुलिया जिसका प्रस्ताव अवर अभियंता ने दिया है अक्टूबर 2019 में उसका डीपीआरओ चेक करा कर मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाए |