गाजीपुर । जमानिया विधानसभा के रकसहा काली मंदिर से लेकर बगेसरी सम्पर्क मार्ग के साथ निर्माण हो रहे पुल का स्थलीय निरीक्षण जामानिया विधायक सुनीता सिंह सोमवार को किया। सड़क और पुल को गुणवत्ता और मानक के अनुसार कार्य करने के लिए हिदायत दिया।
रकसहा गांव मे जमानियां बिधायक सुनीता सिंह रोड का निरक्षण करते हुए। ज्ञात हो कि राज्य सड़क निधि से रकसहा से बगेसरी तक 4.10 किलोमीटर लम्बी सड़क 1करोड़ 91 लाख की लागत से गाँव में बन रही पुल के साथ संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। इस सम्बंध में विधायक सुनीता सिंह बताया कि इस क्षेत्र में सबसे खराब स्तिथि सड़को की थी सभी खराब सड़को को सही कराने का काम किया जा रहा है। रकसहा गावं में पुल नही होने से गांव के लोगों को आवागमन में परेशानीया झेलनि पड़ रही थी लेकिन इसके बनने के बाद लोगो को आने जाने के लिए रास्ता सुगम हो जायेगा। उक्त अवसर पर जेई एस पी सिंह,जे एन प्रसाद,मो0शकील खां,मनीष सिंह,राजू खां,शम्स तबरेज,अमजद खां,बाबर खां,शरफराज खां,महफूज खां,मंगला राय,सुधा यादव, व आजाद खां इत्यादि लोग मौजूद रहे।