गाजीपुर/मुहम्मदाबाद। कोरोना पाजेटिव मरीजो के मिलने के बाद जनपद न्यायाधीश ने सोमवार से अगले आदेश तक के लिए सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद दीवानी न्यायालय को बन्द कर दिया है।
पिछले दिनो मुहम्मदाबाद के जफरपुरा मुहल्ले मे कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने के बाद शासन की गाइड लाइन के अनुसार सिंगल मरीज मिलने पर 250 मीटर के रेंज को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी जायेगी।उसी क्रम मे दीवानी न्यायालय को बन्द करने का आदेश पारित किया गया है।साथ ही इस क्षेत्र मे पड़ने वाले भारतीय स्टेट बैक की मुख्य शाखा, उ0प्र0 सहकारी ग्राम बिकास बैक की शाखा, जीवन बीमा निगम की शाखा भी बन्द कर दी गई है।परन्तु इन सबके बीच मे रजिस्ट्री कार्यालय व डाकघर खुला रखा गया है।रजिस्ट्री आफिस के खुलने से दीवानी न्यायालय बन्द होने के बावजूद उसके परिसर मे पूरे दिन अधिवक्ताओं एवं बादकारियो की भीड़ लगी रहती है यही हाल डाकघर के अन्दर एजेन्ट एवं ग्राहक भरे पड़े रहते है जहां सोशल डिस्टेंशिग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर के भट्ठी मुहल्ले दो मरीज मिलने के बाद 400 मीटर मे कन्टेन्मेंट जोन है उसी क्षेत्र मे पड़ने के बाद भी खण्ड बिकास कार्यालय खुला है |जब कि सदर रोड से तहसीलदार बंगला तक की दुकाने बन्द करा दी गयी है। कोरोना पाजेटिव मरीजो के मुहल्ले को हाटस्पाट घोषित करने के बावजूद उन मुहल्लो मे आने जाने पर कोई रोक नहीं लगाने से आवागन सामान्य रुप से हो रहा है।प्रशासन की सुस्ती से लोग कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका से भयभीत है।
गाजीपुर/मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मिया की रिपोर्ट |