29+
ग़ाज़ीपुर । पखनपुरा गाँव की निवासी नूर फातिमा पुत्री नैशाद सिद्दीक़ी ने कक्षा 10वी सीबीएससी बोर्ड से 91 प्रतिशत ला कर अपने घर,गांव,जिले का नाम रौशन किया ।खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया। नूर फातिमा अभी 16 साल की है, वह मोहम्मदाबाद स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल की छात्रा है, स्कूल से सारे अध्यापक ने भी फातिमा को बधाई दिए। भविष्य के बारे पूछने पर नूर फातिमा ने बताया की वह डॉक्टर बन के लोगो का सेवा करना चाहती हैं।
29+