विंध्याचल से इमरान अहमद की रिपोर्ट ।
मिर्ज़ापुर/विंध्याचल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों कौशाम्बी, अम्बेडकर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया ,गाजीपुर व चन्दौली से प्रशिक्षण हेतु जनपद में आगमन किये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस लाईन में 17 जुलाई को सुबह भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस परेड के मुख्य अतिथि डॉ0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण हुये कुल 175 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य और दायित्वों के निर्वहन की शपथ भी दिलायी गयी। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर रिक्रूट आऱक्षियों ने अपने कर्तव्य और दायित्वों शपथ ली।
30दिसम्बर2019 से पुलिस लाईन मीरजापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 178 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसमे अन्त: व वाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया तथा 06 माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त कुल 175 रिक्रूट आरक्षी पास हुये।
प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाले वाह्यकक्षीय विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन उपस्थित रहे। रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। दिक्षांत समारोह के बाद रिक्रूट आरक्षियों को उनके आमदा जनपद रवाना किया गया।