बबुरी से अजित जायसवाल की रिपोर्ट ।
चंदौली/बबुरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुरुहूजा गांव में बुधवार की देर शाम को घर में फर्राटा फैन लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई घटना के समय घर पर कोई नहीं था।
सतीश सिंह उर्फ़ पतालू 33 वर्ष अपने घर पर ही विद्युत बोर्ड में फराटा फैन लगा रहे थे। तभी अचानक फैन में विद्युत करंट प्रवाहित होने लगी। जिसके कारण चपेट में आ गए। कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्य कमरे में गए तो देखा कि सतीश लेटा हुआ है, तथा उसके ऊपर चल रहा फैन गिरा हुआ है। तत्काल परिजनों ने बोर्ड से पंखे का कनेक्शन अलग किया गया, तथा सतीश को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कई प्राइवेट डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन सतीश की मौत हो चुकी थी। इस पर परिजन ने शव को घर ले आए तथा दाह संस्कार कर दिया। मौत की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर हो गयी।