मिर्जापुरबिंध्याचल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगातार बीस मार्च से मां विंध्यवासिनी का मंदिर पूर्ण रूप से बंद चल रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद 20जून 2020 को दोपहर मध्याह्न आरती के बाद झांकी दर्शन का पर्दा खोल दिया गया।मंदिर के गर्भ गृह के कपाट के साथ-साथ झांकी पर भी 92 दिन पहले पर्दा लगा दिया गया था।
श्रीविंध्य पंडा समाज एवं जिला प्रशासन लगातार मंदिर खोलने को लेकर विचार विमर्श करने में लगा रहा लेकिन विंध्याचल में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने से विंध्य धाम में जगह-जगह हॉटस्पॉट बने हैं।संपूर्ण विंध्य क्षेत्र वासियों की लगातार मांग पर शनिवार को विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी एवं मंत्री भानु पाठक ने जिला प्रशासन से बात कर मध्याह्न आरती के बाद झांकी पर लगा पर्दा हटा दिया। लेकिन पहले की तरह ही मंदिर में प्रवेश पर आम लोगों के लिए प्रतिबंध जारी रहेगा। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष एवं मंत्री ने बताया कि विंध्य धाम में हॉटस्पॉट होने के कारण मंदिर पर पहले की तरह दर्शन के लिए प्रतिबंध जारी रहेगा, वहीं हॉटस्पॉट समाप्त होने के बाद जल्द से जल्द मंदिर खोला जाएगा।दोपहर मध्याह्न आरती के बाद झांकी से पर्दा हटाने के पश्चात मंदिर पर उपस्थित श्रीविंध्य पंडा समाज के पदाधिकारी एवं पुजारी लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण चौक में जय मां दुर्गा जय मां तारा का कीर्तन किया।
मीरजापुर से ब्यूरो आबिद संग गुफरान की रिपोर्ट |