मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मिया की रिपोर्ट |
मुहम्मदाबाद।काग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व मे सोमवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार मुहम्मदाबाद को सौप कर पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय आत्महत्या काण्ड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया।
महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन मे काग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा है कि बलिया जनपद की मनियर नगर पंचायत के ईओ पद पर तैनात जनपद के कनुआन गांव की होनहार बिटिया मणिमंजरी राय की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत को जिला प्रशासन ने आत्महत्या का मामला पजीकृत कर रसूखदार लोगो को बचाने का प्रयास किया है जबकि परिजन इसे हत्या करार दे रहे है।पत्रक मे राज्यपाल महोदय से इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने.की मांग की है।तहसीलदार शिवधर चौरसिया ने पत्रक प्राप्त कर इसे उचित माध्यम से राज्यपाल महोदय को भेजने का आश्वासन दिया। पत्रक देने के बाद काग्रेस कार्यकर्ता शहीद पार्क मुहम्मदाबाद मे जाकर दो मिनट मौन रहकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
पत्रक देने वालो मे जिलाध्यक्ष सुनील राम,पीसीसी सदस्य आनन्द राय सांकृत, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा०जनक कुशवाहा, गिरिजादत्त दुबे, अशोक राय,जय प्रकाश यादव, अजय कुमार दुबे, हबीब अहमद,अनुज कुमार राय,दिग्विजय कुमार तिवारी, राजेश पाण्डेय, बिजेंद्र राय, रमाकांत यादव,अब्दुल हमीद शाह गाजी,ओमप्रकाश राजभर,इरफान खां,जहांगीर खां,विद्याधर पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।