सैयदराजा । धानापुर थाने अंतर्गत पपरौल गांव में गंगा नदी में नहाते समय रविवार की शाम पैर फिसलने से दो किशोर नदी में डूब गए थे जिसमें एक को बचा लिया गया लेकिन दूसरा नदी में डूब गया जिसको गोताखोरों द्वारा ढूंढा गया फिर भी नही मिला । जिसपर सैयदराजा के सपा पूर्व विधायक सोमवार की दोपहर १२ बजे को पपरौल जाने के लिए अपने गाड़ियों के काफिले के साथ निकले और ज्योंही सैयदराजा थाने के करीब पहुँचे तभी सैयदराजा इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने उनके काफिले आगे अपनी चार चक्का वाहन लगा कर रोक दिया ।
जिसके बाद पूर्व विधायक पैदल जाने लगे जिसपर पुलिस ने उन्हें रोड पर ही उनके समर्थकों के साथ रोक लिया । लेकिन पूर्व विधायक पपरौल जाने के लिए अड़े रहे और उन्होंने ने कहा कि जिस जिले में डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडेय जैसे मंत्री हैं फिर भी अभी तक किशोर को खोजने के लिए एन0डी0आर0एफ0 की टीम अभी तक नही पहुँची हैं । जिसपर थाना प्रभारी ने बताया कि एन0डी0आर0एफ0 टीम चल चुकी हैं वह थोड़ी देर में गांव में पहुँच जाएगी फिर पूर्व विधायक जाने की जिद पर अड़े रहे वही पुलिस भी उन्हें आगे जाने से रोकने के लिए लगे रहे तभी धानापुर पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि डूबा बच्चे का शव मिल गया |तब पूर्व पूर्व विधायक अपनी आवास की तरफ वापस हुए और पुलिस भी उनके साथ उनके घर पर बैठी हुई है कि वह घर से कहीं बाहर निकल ना पाए। इस दौरान मंसूर आलम ,खुशहाल, सुनील मननी अली,अज़हर इराकी,आदि लोग मौजूद रहे ।