चकिया। मौसम की सुहानी करवट को नैनों में निहारने के लिए राज दरी देवदारी जलप्रपात की खूबसूरती का आनंद लेने रविवार को कई जनपदों के पहुंचे सैलानियों का हुजूम उमड़ा रहा। मुख्य प्रवेश गेट पर मादक पदार्थों की चेकिंग के कारण भारी जाम का आलम बना रहा जहां सैलानियों को अंदर प्रवेश के लिए समय का इंतजार करना पड़ा। वहीं वन विभाग के कर्मचारी तथा पुलिस विभाग को भी भारी मशक्कतो का सामना करना पड़ा।
मौसम की करवट को देखते हुए जंगलों की हरियाली तथा पिकनिक स्पॉटो की सैर के लिए सैलानियों का हुजूम क्षेत्र के राजदरी देवदरी जलप्रपातों मूसाखान औरवाटाड तथा लतीफशाह वीयर के पिकनिक स्थलों पर रविवार को चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र वाराणसी जौनपुर सहित बिहार प्रांत के सैलानी दोस्त मित्र तथा परिवार के साथ पहुंच कर जलप्रपात के विहंगम नजरों का नयनाभिराम किया। पिकनिक स्थलों के मनोरमा स्थानों पर भ्रमण कर सैलानियों ने मौज मस्ती सैर सपाटे किए । पहाड़ों के जंगलों के हरियाली को भी बेहतरीन तरीके से मोबाइल के कैमरे में कैद की। रविवार को पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा रहा।
राज दरी देव दरी के जलप्रपात मुख्य प्रवेश द्वार पर मादक पदार्थों की चेकिंग के दौरान लंबी वाहनों की क़तार लगा रहा। वन विभाग तथा पुलिस विभाग की सक्रियता से सैलानियों की सुरक्षा मुकम्मल रही।