ब्यूरो आबिद अली संग गुफ़रान की रिपोर्ट ।
मिर्ज़ापुर।
मिर्जापुर में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में बदहाली के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर के आवाज उठाई।
समाजवादी पार्टी जिला अधिवक्ता महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट अंकित दुबे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें आइसोलेशन वार्ड की समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया।
युवा नेता अंकित दुबे ने कहा कि मिर्जापुर में कोरोना का केस तेजी से बढ़ रहा है परंतु जो लोग कोरोना से संक्रमित हो करके बसहीं स्थित सेम्फोर्ड स्कूल जा रहें हैं उन्हें वहां बदहाल व्यवस्था का शिकार होना पड़ता है।
ना तो वहां साफ पीने का पानी मिल रहा है, ना ही महिला पुरुष वार्ड अलग-अलग बनाया गया है।
साफ सफाई खानपान की अच्छी व्यवस्था ना होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं इसका जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।जिला सचिव सुनील यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और सीएमओ तत्काल वहां की सुविधाओं को दुरुस्त करें जिससे कि मरीजों को राहत मिले।
लकी यादव ,अतीक खान एवम गौरव केशरी ने मांग की मरीजों को काढा इम्युनिटी बूस्टर के नाम पर भी आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप चीजें प्रदान की जाए|