चंदौली/नौगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों के लिए बनाए गए WhatsApp ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली ने अश्लील मैसेज वायरल होने पर विकास खंड नवगढ़ के ग्रुप एडमिन और अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एबीएसए नवगढ़ को कार्रवाई करने को कहा है तथा आवश्यकतानुसार थाने में रिपोर्ट लिखवाने के भी निर्देश दिए हैं उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब भी किया है जबकि एबीएसए के द्वारा संकुल के ग्रुप एडमिन को नोटिस पकड़ाया है।
नवगढ़ में शिक्षा का अधिकार समेत विभिन्न प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव के द्वारा संकुल प्रभारियों का एक ग्रुप बनाया गया है और स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी भी जुड़े हुए हैं! विगत दिनों लाकडाउन के दौरान ग्रुप में ऑनलाइन शिक्षा दिए जाने के बजाय अध्यापकों के द्वारा अश्लील मैसेज पोस्ट किया गया जो धीरे-धीरे वायरल होने लगा लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी समेत ग्रुप एडमिन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और पोस्ट बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल तक पहुंच गया। किसी ने इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मोबाइल पर दे दिया और अश्लील मैसेज भी भेजा तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच हेतु एक टीम गठित करने का निर्देश देते हुए ग्रुप एडमिन समेत अन्य लोगों के विरुद्ध करवाई करने तथा खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ से जवाब तलब भी किया है।