बबुरी से अजित जायसवाल की रिपोर्ट ।
बबुरी चंदौली -बबुरी थाना क्षेत्र के सांसद के आदर्श गाँव जरखोर में आज को सुबह हुई जमकर बरसात में शिवमुरत राम पुत्र स्व बल्ली राम का घर तेज बारिश के वजह से घर गिरकर जमिंदोज हो गया ।पारिवारिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पुराने घर को छोप छाप कर किसी तरह से गुजर बशर कर रहे थे।जो गल्ला गुजारी रखे थे उसी मे दब गया। वही एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग जूझ रहे हैं, वही दूसरी तरफ बारिश में मनरेगा का काम व व्यापार बंद चल रहा है ,वही घर जमींदोज हो जाने के कारण जैसे मानो परिवार मातम छा गया और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।