मऊ। पुलिस ने सदर विधायक मुख्तार अंसारी के अंतरराज्यीय आपराधिक गैंग के अवैध बूचड़खाना संचालित करने वाले आठ लोगों के विरुद़ध गैंगेस्टर की कार्रवाई किया। इन लोगों पर आरोप है कि दो दशक से भी अधिक समय से अवैध बूचड़खाना चला रहे हैं।
पशुओं का अवैध तरीके से वध करके मांस बिक्री करते है। पलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गैंग लीडर शहर कोतवाली के पठान टोला मुहल्ला निवासी शकील अहमद उर्फ बबलू ,एखलाख अहमद ,अल्लाउद्दीनपुरा मुहल्ला निवासी जावेद अब्दुर्रहमान ,अजमल कुरेशी , अख्तर को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नगर क्षेत्र में बीचों बीच लगभग 20 वर्षों से अवैध रुप से नगर पालिका के जर्जर भवन में संचालित अवैध बूचड़खाने पर फोर्स के साथ दबिश देकर 11 लोगों को दो दर्जन जानवरों और 800 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया गया था। यह अवैध बूचड़खाना मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शह पर शहर के बीचों बीच पिछले दो दशकों से लगातार संचालित हो रहा था। गैंग चार्ट तैयार कर शुक्रवार को पुलिस ने आठ आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया। पुलिस ने इनमे से पांच को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि इस धंधे से अर्जित की गई इनकी संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने के माहुल निवासी रिजवान अहमद और कैफ तथा अलाउद्दीनपुरा निवासी शकील अहमद के विरुद्ध 25- 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।