मुहम्मदाबाद। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के सभागार में सोमवार को आयोजित समारोह में शासन द्वारा नामित सभासदों को उप जिलाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
शासन द्वारा नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद में पांच 5 लोगों को सभासद मनोनीत किया गया है।शपथग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने नामित सभासद शंभू सिंह यादव, दिनेश अग्रवाल ,अरुण बिंद ,जयप्रकाश गुप्ता को शपथ ग्रहण कराया। एक अन्य नामित सभासद गणेश गुप्ता उपस्थित न होने के कारण शपथ नहीं ले सके समारोह की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्रीमती अलका राय ने नामित सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर में भाजपा समर्थकों के काम नहीं हो रहे है अब नए सभासदों के आ जाने के बाद जनता के कार्य मे तेजी आयेगी उन्होने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से हमे तबतक बच कर कार्य करना है जब तक इसकी दवा नही आ जाती। विधायक श्रीमती राय ने कहा कि नगर के विकास के लिए जो कुछ भी संभव होगा वह मैं करूंगी ।नामित सभासदों की तरफ से दिनेश अग्रवाल ने कहा कि केन्द एवं प्रदेश मे भाजपा की सरकार रहने के बावजूद नगर मे भाजपा समर्थकों का काम नही होता था।परन्तु अब उनका.भी कार्य होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम सभी लोग बोर्ड को अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं नगरपालिका के चेयरमैन शमीम अहमद ने नामित सभासदो का स्वागत करते हुए उनसे बोर्ड को सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा करते हुए क्षेत्रीय विधायक से नगर के विकास में अपना सहयोग देने का भी आग्रह किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी यदुनाथ,भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र राय,पियुष राय,कोतवाल अशेषनाथ राय,दिनेश बर्मा,तेज बहादुर यादव, डा०राज कुमार रावत,भोला गुप्ता, संदीप उर्फ दीपू गुप्ता, सुजित कुमार गुप्ता, प्यारे मोहन यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन राम जी गिरी एवं अन्त मे भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरी ने आभार प्रकट किया।
मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मियाँ की रिपोर्ट ।