मुहम्दाबाद से सैय्यद अच्छन की रिपोर्ट
मुहम्मदाबाद ।नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है सोमवार को नगर के जफरपुरा वार्ड नं 5 मे एक महिला के कोरोना पाजेटिव मिल जाने के बाद उस क्षेत्र को हाटस्पाट घोषित कर उस क्षेत्र मे पुलिस ने बस स्टैंड के पास की दुकानो को बन्द करा दिया परन्तु मंगलवार को प्रशासन द्वारा हाट स्पाट को चिन्हित कर रास्तो को बन्द नहीं किये जाने से कुछ दुकाने एवं कार्यालय खुल गये।
मुहम्दाबाद नगर के मंगल बाजार में तीन, जमालपुर में एक , नवापुरा मे एक एवं जफरपुरा मे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद सभी मोहल्लों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जफरपुरा मे पूर्व मे भी एक मरीज के मिलने के बाद हाटस्पाट घोषित था शनिवार को हाटस्पाट समाप्त हुआ कि उसके दो दिन बाद सोमवार को पुनः एक मरीज मिल जाने के बाद एक माह से बन्द भारतीय स्टेट बैक कि मुख्य शाखा खुलते ही फिर से बन्द हो गयी।नवापुरा मे मरीज के मिलने के बाद भारतीय स्टेट बैक की कृषि बिकास शाखा, बैक आफ इण्डिया की शाखा और दोनो बैको का एटीएम भी बन्द है।साथ ही नवापुरा से यूसुफपुर रेलवे स्टेशन तक दुकाने पुलिस ने बन्द करा रखी है। जफरपुरा मे प्रशासन की उदासीनता से जहां बैक,बीमा,के कार्यालय बन्द है वही उसी क्षेत्र मे रजिस्ट्री कार्यालय एवं डाकघर खुला है उसमे भीडभाड़ के कारण जहां सरकारी निर्देशो का खुला उलंघन हो रहा है वही उस क्षेत्र के लोग इस मुहल्ले मे थोड़े थोड़े अन्तराल पर मरीज मिलने से लोग काफी भयभीत है।जफरपुरा क्षेत्र मे हाट स्पाट मजाक बन गया है। हाटस्पाट क्षेत्र को प्रशासन ने लोगो की मनमर्जी पर छोड़ दिया है जो.चाहे अपना दुकान व कार्यालय खोले और जो काम न करना चाहे अपनी दुकान और कार्यालय बन्द कर ले। इसी की आड़ मे एक माह से भी अधिक समय से स्टेट बैक की मुख्य शाखा के बन्द रहने से पेंशन धारक पेंशन के लिए परेशान है ।
जब कि उस क्षेत्र की कुछ दुकाने खुली है रजिस्ट्री आफिस और डाकघर खुला है जिसमे ग्राहको की भीड़ लगी रहती है।लोगो ने शासन के निर्देश के अनुसार हाटस्पाट क्षेत्र मे एक तरह का नियम लागू करने की मांग की है।