ग़ाज़ीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट ।
दुल्लहपुर(गाजीपुर):पुलिस की लाख कवायद के बाद हौसला बुलंद लुटेरों ने शुक्रवार की रात दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से दो बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया । हालांकि एक बाइक लुटेरों द्वारा छोड़ दिया गया लेकिन दूसरी बाइक लेकर फरार हो गए ।बताया जाता है कि शुक्रवार की आधी रात थाना क्षेत्र से मात्र 3 किलोमीटर दूर मेन हाईवे शंकरपुर(ओड़राई) के पास हौसला बुलंद लुटेरों ने मरदह थाना के रायपुर निवासी जयप्रकाश चौहान व लालू चौहान बाइक सवार जो रिस्तेदारी सादात के चैनपुरवा से लौट रहे थे। राड से हमला कर उनकी स्प्लेंडर बाईक लूट लिया और फरार हो गये। लूटी गई बाइक से ही लूटेरों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया। दूसरी घटना बद्धुपुर मरदह नहर मार्ग पर मलेठी गांव के पास हुई जहां लुटेरों ने मोबाईल टावर निरीक्षक मरदह थाना के गजपतपुर निवासी संतोष यादव पर हमला कर उनकी लाल रंग की पल्सर बाईक लूटकर फरार हो गये। संतोष यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात वह धर्मागतपुर स्थित टावर पर आए हुए थे। आधी रात वहां से काम दुरुस्त करने के बाद वह अपने घर के लिए निकले । बद्धूपुर नहर पर पानी पीने के बाद वह अपने घर की तरफ मुड़े कि पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक करते हुए पीछे से डंडे से वार कर दिया ।जिससे यह अनियंत्रित होकर गिर पड़े जान बचाने की गरज से यह खेत से होते हुए भागने लगे और मोबाइल से इस घटना की सूचना घरवालों को देने की कोशिश की मोबाइल की लाइट जलती देख लुटेरों ने सोचा कि अब पुलिस को सूचना मिलने वाली है इसके बाद वह लूट की पहली बाइक के पेट्रोल का पाइप निकालकर बाईक छोड़ उनकी पल्सर बाईक लेकर मरदह की तरफ फरार हो गए । दोनों लूट की घटना दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना की सूचना पिड़ित ने तत्काल मरदह पुलिस को दी इसके बाद तीन थानों की पुलिस जांच में लग गई। जनता की मांग पुलिस अधीक्षक से की रात्रि को पुलिस की पहरा लगें।