चंदौली जनपद मे एक साथ 12 लोगों का रिर्पोट कोरोना पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जो जनपद मे पाजिटिव मिलने वाली एक दिन की सबसे ज़्यादा संख्या हैं |जिसमें से 2 महिला समेत 10 पुरूष है। ये क्रमशः 7 महाराष्ट्र से, 2 गुजरात , 2 दिल्ली व 1 हरियाणा से आये हुए थे। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के-तेन्दुहान-सैयदराजा, रामपुर-कन्दवां, शहाबगंज ब्लाक के-भोड़सर, नियामताबाद के लोहरा-सहजौर, सकलडीहा ब्लाक के-घरचित व चन्दौली ब्लाक के-काॅटा, श्रीकण्ठपुर-बबुरी, के रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति का भी रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुआ है जो पूर्व में पाॅजटीव था। यह गौरी, ब्लाक-नियामताबाद, का रहने वाला है। इसे कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 62 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 35 व 26 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है।