गाजीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट |
देवकली( गाजीपुर) गाजीपुर वाराणसी नेशनल हाइवे पर नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पुल के पास बुधवार को रांत्री 2 बजे के लगभग देवकली पुल के पास सोनभद्र गोरखपुर रोडवेज बस की पटरी के किनारे स्टेयरिग जाम होने से मार्ग पर खङी थी ।मॆजिक गाङी पीछे जा टकरायी तत्पश्चात गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रही खाली 20 चक्का ट्रक ने पीछे से रोडवेज बस को जोरदार टक्कर मारते हुए फोरलेन के डिवाइडर को क्रास कर दूसरॆ लेन को क्रास कर मार्ग के दूसरे किनारे पटरी से नीचे चली गयी परन्तु पलटने से बच गयी वही बस 50 फीट नीचे नदी मे चली गयी ।बस खराब होने से मात्र चालक बस मे सोया था।चालक अशोक कुमार पाण्डेय को मामूली चोट लगने से नींद खुली तो समझ नही पाया बस नीचे कॆसे आयी।सङक के ऊपर आने पर जानकारी हुई।वही मॆजिक व ट्रक चालक फरार हो गया।