सैयदराजा। थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे वाहनों की पुलिस चेकिग कर रही थी |तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक मवेशी लादकर बंगाल वध हेतु जा रहा है चेकिग के दौरान चंदौली के तरफ से एक ट्रक आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रूकने का संकेत दिया जिसपर चालक गाङी तेज कर भागने की कोशिश करता लेकिन तेज तरर्रा पुलिस को पीछा करता देख ट्रक को रोककर ट्रक मे सवार तीन लोग उतरकर भागने की कोशिश करते तबतक पुलिस ट्रक चालक ,खलासी को पकड़ लिये व एक व्यक्ति भागने मे सफल रहा पुलिस ट्रक की तलाशी लेने पर 17 मवेशी बरामद हुआ| और पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से कङाई से पूछताछ करने पर दोनो गिरफ्तार ने अपना नाम पता चालक अलिजान, खलासी राजू बंजारा प्रयागराज बताया व चालक ने बताया कि आशिफ फरार हो गया |तीनों के खिलाफ गौवध अधिनियम व पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही मे जुट गयी।