सैयदराजा ।नौबतपुर गांव के समीप सोमवार की शाम लगभग पांच बजे नौबतपुर हाईवे के किनारे बने पुलिस पिकेट के समीप कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे पुलिस द्वारा तत्काल 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया | बब्बन पांडेय 85 ,नरेंद्र पांडेय 47 ,निवासी कटेसर वाराणसी दोनों बिहार से अपने घर वाराणसी जा रहे थे ज्योंही नौबतपुर के पुलिस पिकेट के समीप पहुंचे तभी बिहार की ही तरफ से आरही कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए पिकेट पर मौजूद पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से लादकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया | और मौके से कंटेनर व चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई |