गाजीपुर।
गहमर_थाना क्षेत्र के गोड़सरा_गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें कई लोगों के घायल हो गए । फिलहाल सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। थानाध्यक्ष गहमर ने बताया कि ट्रैक्टर से गाना बजाते हुए जा रहे युवक को कुछ ग्रामीणों ने साउंड कम करने को कहा, जो दूसरे पक्ष के लोगों को नागवार लगा। थोड़ी ही देर में मामला मारपीट तक जा पहुंचा। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल कई थानों की भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।