मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मियाँ की रिपोर्ट ।
मुहम्मदाबाद। गाजीपुर बलिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार को बालू लदी दो ट्रक अगल बगल एक साथ धस जाने से पूरे दिन मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप्प रहा।
मुहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा नगर का पानी निकास के लिए सीवर का पाइप डालने के लिए खोदे गये गड्ढे मे मिट्टी भरी गयी थी बरसात के कारण भरी मिट्टी मे हाटा रोड पर केशरी मोड़ के पास दो बालू लदी ट्रको के समानांतर सड़क पर धस जाने से पूरे दिन मुख्य सड़क पर आवागमन ठप्प रहा।दिश भर की मशक्कत के बाद शाम पांच बजे तक एक ट्रक क़ निकाला जा सका सड़क की खुदाई कर देने से इस मार्ग पर कीचड़ भरा है जिसपर आवागमन काफी दुरुह कार्य हो गया है।