मुहम्मदाबाद से सैय्यद अच्छन मिया की रिपोर्ट |
मुहम्मदाबाद।बाराचवर बिकास खण्ड के नारायणपुर गाँव में व युसुफपुर बाजार मे शुक्रवार को वेक अप यंगस्टर्स द्वारा कोरोना से बचाव क़े लिए मास्क वितरण औऱ कोरोना जागरूक अभियान क़े साथ साथ ही मच्छर क़े बढ़ते प्रकोप से बचने क़े लिए दवा का भी छिडक़ाव किया गया ।
संस्था के जिला गाज़ीपुर की टीम के सदस्यों ने मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत की औऱ साथ ही बाक़ी सदस्यों ने मच्छरों की दवा का छिड़काव शुरू किया ।
इस तरह युवाओं की जागरूकता औऱ उनका काम देख पूर्व मंत्री इस्तियाक अंसारी क़े पुत्र शौक़त अंसारी एवं पप्पू अहमद उनका उत्साहवर्धन करने पहुँचे ।
शौक़त अंसारी ने सदस्यों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप सब मिलकर बहुत अच्छा काम कर रहें हो । ऐसे ही आगे बढ़ते रहो औऱ समाज क़े लिए काम करते रहे। युवा देश का भविष्य हैं। संस्था के ज़िला अध्यक्ष मासूम हैदर ने बताया कि संस्था का मक़सद ही युवाओं को साथ लाना औऱ उन्हें जागरूक करना है।इस मौके पर वेक अप यंगस्टर्स के अन्य सदस्य शेख फ़रहान, आरिफ़ अहमद, सद्दाम अहमद, तारीक़, अजीम राजा, शेख अमन आदि उपस्थित रहे।