सैयदराजा |नगर के युवा भाजपा नेता व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विधान सभा अध्यक्ष शशांक पांडेय उर्फ़ शीतल बाबा के आवास पर 22 जुलाई बुधवार को भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष चंदौली राणा प्रताप सिंह के स्वास्थ ठीक होने के लिए यज्ञ हवन किया गया ।
शशांक पांडेय ने पुरे विधि विधान यज्ञ हवन कर पूर्व ज़िलाध्यक्ष के सकुशल होने की कामना की । शशांक पांडेय ने कहा की जाके राखे साईया मार सके न कोय |
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुगलसराय निवासी राणा प्रताप सिंह अपनी बेटी का एमबीबीएस के बाद पीजी मे दाख़िला के लिए दिल्ली के लिए चले 21 जुलाई की सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले के बांगरमऊ के समीप अनियंत्रित हो कर कार पलट गई थी | यज्ञ में रमा शंकर सिंह, मनोज गुप्ता,रिंकू,रामइकबाल दुबे ,मौजूद रहे |